पेशकश के 20 दिनों के भीतर हुंडई मोटर इंडिया को मिली 20,000 बुकिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

नयी दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि इसकी नई आई-20 प्रीमियम हैचबैक को बाजार में लॉन्च होने के 20 दिनों के भीतर 20,000 बुकिंग मिली है। कंपनी ने कहा कि उसने त्योहारी सत्र के दौरान ग्राहकों को इस कार की 4,000 इकाई की बिक्री की। एचआईएमएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, हमें 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नये आई-i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है और 4,000 से अधिक ग्राहकों ने दिवाली के मौसम में हमसे इस नवीनतम ब्लॉकबस्टर उत्पाद की डिलीवरी ली है।

इसे भी पढ़ें: RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी बोले- कोविड-19 के खिलाफ अभियान में अहम मोड़ पर भारत, अभी नहीं बरत सकते ढिलाई

उन्होंने कहा कि 85 फीसदी से अधिक ग्राहकों ने स्पोर्ट्ज और इससे ऊपर के विकल्प चुने हैं, जो नए आई-20 पर दी जाने वाली उन्नत तकनीकों के लिए मजबूत मांग को प्रदर्शित करता है। एचएमआईएल ने इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और वोक्सवैगन डियो जैसी कारों की पसंद का मुकाबला करने के लिए ऑल-न्यू i20 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या