भारतीय पायलट की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने की कार्रवाई के दौरान लापता हुए भारतीय पायलट की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। भारत के आतंकवाद रोधी अभियान की प्रतिक्रिया में, पाकिस्तानी वायुसेना की सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश को नाकाम करने के बाद वह लापता हो गए।

 

पाकिस्तानी सेना ने 46 संकेड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक व्यक्ति दिख रहा है जिसकी आंखों पर पट्टी बांधी हुई है और दावा किया गया है कि वहभारतीय वायु सेना के उस विमान का पायलट है जिसे मार गिराया गया है। वहीं भारत ने कहा कि वह ‘तथ्यों का पता’ लगा रहा है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश को अपने बहादुर बेटे पर गर्व है और उम्मीद है कि वह सुरक्षित लौटेंगे।

इसे भी पढ़ें: वायुसेना की कार्रवाई को विपक्ष ने सराहा, सरकार पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप

 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं भारतीय वायु सेना के पायलट की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं... समूचे देश को अपने इस बेटे पर गर्व है और सबको उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद है। हम सब अपने देश को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए एकजुट हैं।’’

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम