मुझे महिलाओं पर भरोसा है, जल्द #MeToo से जुड़े मामलों की होगी जांच: मेनका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जिन महिलाओं ने आगे आकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये है, मुझे उन सब पर भरोसा है। मेनका ने कहा कि मी टू अभियान के तहत सामने आये मामलों की पड़ताल के लिए उनका मंत्रालय जल्द ही एक कमेटी गठित करेगा। इसमें वरिष्ठ न्यायिक और कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे उन सब पर भरोसा है। मैं सभी शिकायतकर्ताओं के दर्द और मानसिक पीड़ा को समझती हूं। प्रेट्र के साथ साक्षात्कार में मेनका ने कहा कि मैं एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव भेज रही हूं। इसमें वरिष्ठ न्यायिक एवं कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी मी टू अभियान के तहत आये सभी मसलों को देखेगी। उन्होंने कहा कि समिति यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को देखेगी और यदि कुछ शिकायतों को लेकर जरूरी हुआ तो वह मंत्रालय को सलाह भी देगी कि इन्हें कैसे मजबूती प्रदान की जाए।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा