मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था: किशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इशान किशन ने शुक्रवार को कड़ी मेहनत का वादा करते हुए कहा कि वह इस आईपीएल सत्र में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। किशन की नाबाद 94 रन की पारी से पहले से ही बाहर चल रही सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 42 रनों की बड़ी जीत दिलाई।

किशन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘कुल मिलाकर प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं। मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था। यह सीखने का खेल है। आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा।’’

इस खब्बू बल्लेबाज ने 48 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि उन्हें लखनऊ की पिच की प्रकृति का अंदाजा तब हुआ जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सिर्फ चार ओवर में 54 रन जोड़ दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को देखना और अपना खेल खेलना महत्वपूर्ण है। जिस क्षण मैंने अभिषेक और ट्रैविस हेड को इस तरह से खेल की शुरुआत करते देखा, मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छी पिच है। मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था। योजना बहुत सरल थी।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा