Nitish Rana को है केकेआर से कॉल का इंतजार, रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं हैं बल्लेबाज

By Kusum | Oct 08, 2024

बल्लेबाज नितीश राणा ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपनी दिली ख्वाहिश बताई है। दरअसल, नितीश ने कहा है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेलना चाहता हैं। हालांकि, राणा केकेआर रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं है। उन्होंने कहा है कि मैनेजमेंट की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई कॉल नहीं आया। वह सात साल से केकेआर का हिस्सा हैं। राणा ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में 2023 में टीम की कप्तानी संभाली थी। 


नितीश राणा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, मैं पिछले सात सालों से केकेआर का हिस्सा हूं। मुझे रिटेन किया जाएगा या नहीं, ये मेरे हाथ में नहीं है। ये केकेआर मैनेजमेंट को तय करना है। मुझे अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। मैंने हर साल केकेआर के लिए रन बनाए हैं। अगर वो मुझे एक एसेट मानते हैं तो रिटेन करेंगे। मैं केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं। राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह दो सीजन मुंबई के साथ रहे और 2018 में केकेआर से जुड़े। उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 फिफ्टी शामिल हैं। केकेआर में आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीती थी। 


बता दें कि, आईपीएल 2025 नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नए नियमों के तहत फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट टू मैच विकल्प चुन सकती हैं। नियमों के तहत अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। जिसमें एक आरटीएम शामिल है। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी