कोरोना वायरस से संक्रमित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले, मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2020

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद बुधवार को मालदीव के उपराष्ट्रपति के संदेश पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं तथा चिंता करने की कोई बात नहीं है। नायडू ने मालदीव के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम के संदेश के जवाब में यह भी कहा कि वह उनकी त्वरित प्रतिक्रिया तथा गंभीर चिंता की प्रशंसा करते हैं। नसीम ने अपने संदेश में नायडू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। नायडू ने नसीम के संदेश के जवाब में कहा, ‘‘मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और चिंता करने की कोई बात नहीं है।’’ 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित, होम आइसोलेशन में गए 

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘संक्रमणमुक्त होने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर हर एहतियात का अनुपालन कर रहा हूं। मैं आपकी शुभाकमनाओं से भावविह्वल हूं।’’ नायडू ने उन मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और सांसदों-विधायकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि मंगलवार को नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि, उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उनकी सेहत ठीक है। डॉक्टरों ने 71 वर्षीय नायडू को घर पर ही पृथक-वास में रहने की सलाह दी है। उनकी पत्नी उषा नाायडू की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह भी स्व-पृथक-वास में हैं।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही