उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित, होम आइसोलेशन में गए

Venkaiah Naidu

नायडू को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है। ट्वीट में कहा गया है कि उनकी पत्नी उषा नायडू की जांच रिपेार्ट नकारात्मक रही है।

नयी दिल्ली।  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सचिवालय ने कहा कि नायडू (71) में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी तबियत ठीक है। सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह कोविड-19 का नियमित परीक्षण कराया जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। नायडू को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है। ट्वीट में कहा गया है कि उनकी पत्नी उषा नायडू की जांच रिपेार्ट नकारात्मक रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़