मतदाता सूची से मेरा नाम हटाए जाने को लेकर आया फोन: विजय गोयल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्हें एक फोन कॉल आई थी जिसमें कहा गया कि भाजपा ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है। गोयल ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में शिकायत की है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ओर से लोगों को फोन कॉल की जा रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मतदाता सूची से उनका नाम काट दिया गया है लेकिन चिंतित होने की बात नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसे वापस दर्ज करा दिया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की नाकामी के खिलाफ विजय गोयल करेंगे होलिका दहन

गोयल ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले काल आई थी जिसमें कहा गया था कि भाजपा ने मतदाता सूची से उनका नाम हटवा दिया है। उन्होंने मांग की है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये।

प्रमुख खबरें

ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गयी: Ruturaj Gaikwad

Thomas Cup : इंडोनेशिया से 1-4 से हारा भारत, ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

Haryana: अनिल विज का अंबाला में फिर छलका दर्द, बोले- अपनी ही पार्टी में बेगाना हुआ, पर अपनों से ज्यादा काम करूंगा

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress