कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद बोले गडकरी, मैं राजनीति में कभी नहीं रखता दुश्मनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2019

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ कभी दुश्मनी नहीं रखते। गडकरी ने अगले महीने नागपुर लोकसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व सांसद नाना पटोले को शुभकामनाएं दी। महाराष्ट्र के लिए बुधवार को घोषित कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों में पटोले का भी नाम था। उनके गृह क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा पटोले को उतारे जाने संबंधी संवाददाताओं के एक सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘यह अच्छा है, हर उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का अधिकार है। मैं किसी भी उम्मीदवार पर टिप्पणी या उनकी आलोचना नहीं करूंगा।’

इसे भी पढ़ें: मैं झूठे आश्वासन नहीं देता, जो बोलता हूं वो करके रहता हूं: गडकरी

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पिछले पांच साल में अपने किए गए कार्य की बदौलत लोगों के सामने जाएंगे। एक संवाददाता ने ध्यान दिलया कि भाजपा में जब पटोले थे तो गडकरी का आशीर्वाद उनके साथ था, तो मंत्री ने कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़ देता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आशीर्वाद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में ऐसी दुश्मनी नहीं रखता। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA