बुमराह ने कहा, नए देश की यात्रा करने से पहले बनाता हूं योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2018

लंदन। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह विदेशी दौरों पर जाने से पहले सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही रणनीति नहीं बनाते बल्कि वह उस देश के विभिन्न स्थलों को भी देखना चाहते हैं जहां वह जाते हैं। इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध बुमराह के हवाले से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने कहा कि आप देश का लुत्फ उठाना चाहते हो, आप स्थलों को देखना चाहते हो। इसी तरह आपको उस जगह की संस्कृति के बारे में पता चलता है और अंतत: आप उस देश का लुत्फ उठाने लगते हो। यह इसके बाद आपके प्रदर्शन में भी नजर आता है।

उन्होंने कहा कि मैं जब भी किसी नए देश में जाता हूं तो मैं हमेशा पहले से योजना बनाता हूं। किसी देश के लिए रवाना होने से पहले मैं वहां के कुछ वीडियो देखता हूं। वहां क्या चीजें काम करेंगी। घरेलू टीम वहां क्या करती है। लंबे दौरों के दौरान यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप देश का लुत्फ उठाओ और विभिन्न स्थलों को देखो। आयरलैंड के खिलाफ टी 20 श्रृंखला के दौरान अंगूठे में चोट लगा बैठे बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेले। 

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट पदार्पण को याद करते हुए बुमराह ने कहा कि मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। जब मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिला तो मैं बहुत खुश था। शुरुआत अच्छी रही। मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को पसंद किया है और मैं इसे काफी ऊंचा आंकता हूं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज