मुझे मेरी मृतक बेटी और उसके मासूम बच्चों के लिये न्याय चाहिए: शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

जयपुर। हाल ही में आत्महत्या करने वाली आईआरएस अधिकारी बिन्नी शर्मा के पिता चंन्द्र मोहन शर्मा ने कहा है कि उन्हें किसी से बदला नहीं लेना है, बल्कि उन्हें अपनी बेटी और उसके मासूम बच्चों के लिये न्याय चाहिए। मामले के अनुसंधान अधिकारी (आईओ) रायसल सिंह ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा बिन्नी के पति और सास के विरूद्व पेश किये गये सबूतों के आधार पर दोनों को आरोपी मान लिया गया है। दोनों से कल पूछताछ की गई थी। फिलहाल उच्च न्यायालय द्वारा इन दोनों की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई गई है। दोनों लोगों को तीन चार दिन बाद फिर से अनुसंधान के लिये बुलाया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बिन्नी शर्मा ने सात अगस्त को यहां अपने निवास में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार 'सुसाइड नोट’ में बिन्नी ने अपने पति गुरप्रीत और सास पर अपनी जिंदगी तबाह करने का आरोप लगाया था।' मृतका के पिता चन्द्र मोहन शर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने बिन्नी के पति के खिलाफ बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो सहित सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये हैं, लेकिन उच्चाधिकारियों से मुलाकात के बावजूद भी केवल जांच करने का आश्वासन दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान