By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2023
अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में थोड़ा देर से शामिल किया गया।
सहवाग के अलावा भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी और श्रीलंकाई दिग्गज अरविंद डिसिल्वा को उनके खेल करियर के दौरान शानदार उपलब्धियों के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने सहवाग से आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनने के बारे में उनके विचार पूछे तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,‘‘मुझे लगता है कि मुझे इसमें देर से शामिल किया गया।