भावनाओं में बह गया था, माफी मांगता हूं: स्टीव स्मिथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

धर्मशाला। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान ‘भावनाओं में बहने’ के लिये माफी मांगी और कहा कि कई बार वह अपनी ही दुनिया में खोये हुए थे। स्मिथ ने कहा, ''कई बार मैं अपनी ही दुनिया में गुम था और भावनाओं में बह गया। मैं उसके लिये माफी मांगता हूं।’’ श्रृंखला के दौरान कई विवाद देखने को मिले जिनमें स्मिथ का ‘ब्रेन फेड’ प्रमुख है जब वह डीआरएस फैसला लेते समय ड्रेसिंग रूम की ओर ताकते नजर आये। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भी कई बार बहस देखने को मिली।

 

स्मिथ ने हालांकि श्रृंखला हारने के बाद भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘यह मैने खेली सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक थी। भारत को जीत का श्रेय जाता है जो बेहतरीन टीम है खासकर अपनी सरजमीं पर।’’ उन्होंने कहा, ''आस्ट्रेलिया के लिये यह सबसे कठिन हालात थे। मुझे फर्ख है कि हम भारत को चुनौती देने में कामयाब रहे। कइयों ने हमें नकार दिया था और कहा था कि भारत 4-0 से जीतेगा। मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।''

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर