जनसंपर्क अधिकारियों की मांगों को रेल मंत्री के समक्ष उठाऊंगा: ओम बिरला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को भारतीय रेल के जनसंपर्क अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह कैडर उन्नयन सहित उनकी मांगों को मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष उठाएंगे।

राजस्थान के कोटा में अखिल भारतीय रेल जनसंपर्क संगोष्ठी में शामिल हुए बिरला ने आम लोगों तक रेल सेवाओं से संबंधित जानकारी पहुंचाने में कैडर की ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका की सराहना की।

बिरला ने कहा, ‘‘जनसंपर्क अधिकारियों ने कैडर उन्नयन सहित अन्य मांगों को लेकर मुझसे अपनी मांगें साझा की हैं और मैं उन्हें रेल मंत्री तक पहुंचाऊंगा।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे का जनसंपर्क विभाग सरकार और जनता के बीच ‘‘विश्वास का सेतु’’ है।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी कैडर द्वारा पहली बार आयोजित इस संगोष्ठी में विभाग की मौजूदा कार्यशैली, जिम्मेदारियों और संरचनात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

देशभर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारियों, जनसंपर्क अधिकारियों और प्रचार निरीक्षकों ने कैडर संबंधी चिंताओं के बारे में अपने विचार, अनुभव और व्यावहारिक सुझाव साझा किए।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी