आईएईए प्रमुख ने ईरान से समय रहते सहयोग का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2018

वियना। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी संकाय के प्रमुख ने आज ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम पर वैश्विक शक्तियों के साथ हुए 2015 के करार के अनुसार निरीक्षण में ‘ समय रहते सक्रिय सहयोग ’ सुनिश्चित करने का आह्वान किया। अमेरिका के इस करार से हटने की घोषणा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निदेशक मंडल की पहली बैठक में महानिदेशक युकिया अमानो ने कहा कि एजेंसी की ईरान में उन सभी स्थलों तक पहुंच रही जहां उसे जाने की जरुरत थी।

अमानो ने कहा कि मई में ईरान पर एजेंसी की पिछली रिपोर्ट के हिसाब से ‘ ऐसी पहुंच प्रदान करने में ईरान के समयोचित सक्रिय सहयोग से क्रियान्वयन में मदद मिलेगी ..... और विश्वास बढ़ेगा। पिछली रिपोर्ट में आईएईए ने इस बात की पुष्टि की कि ईरान अब भी करार लागू कर रहा है। वियना में एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि समय पर सहयोग का मतलब यह नहीं है कि ईरान ने करार के नियमों को तोड़ा बल्कि एजेंसी उससे इस करार से भी आगे जाकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उदाहरण के लिए ईरान निरीक्षकों को उन स्थलों पर जाने का न्यौता दे सकता है जहां निरीक्षकों ने जाने की मांग नहीं की है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा