वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में भरी उड़ान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2020

बेंगलुरु। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शुक्रवार को यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) में अपनी पहली उड़ान भरी। एचएएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विमान ने पूर्वाह्न 11.45 बजे उड़ान भरी और करीब एक घंटे आसमान में रहा। वायुसेना प्रमुख के साथ एचएएल के उप प्रमुख टेस्ट पायलट, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एस पी जॉन भी थे। 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना चीफ भदौरिया बोले, सशस्त्र बलों को हर प्रकार के खतरों से निपटने के लिए रहना होगा तैयार 

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने एलसीएच परियोजना के सभी हितधारकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी उड़ान रही। मैं महत्वपूर्ण उड़ान विशेषताओं और पहले से लगे हुए सेंसरों की स्थिति को देख सका।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि एचएएल तेज गति से उत्पादन की प्रक्रिया पर जरूरी ध्यान देगा।’’ विज्ञप्ति के अनुसार एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने वायु सेना प्रमुख का आभार जताया और कहा कि एचएएल वायु सेना की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एलसीएच के उत्पादन की प्रक्रिया के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज