IAMAI की रिपोर्ट में खुलासा, भारत में OTT प्लेटफॉर्मों के 707 मिलियन से ज्यादा यूजर्स, ग्राणीण यूजर्स की तादात ज्यादा

By Kusum | Feb 28, 2024

 IAMAI-KANTAR की एक मीटिंग में Internet in India 2023 रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट में दावा दिया गया है कि भारत में वॉइस सर्च कमांड यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कहा गया है कि कुछ शहरी इंटरनेट यूजर्स में से 25 प्रतिशत बोलकर सर्च करते हैं। 


Internet in India 2023 रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा बोलकर सर्च किए जाने के मामले में म्यूजिक पहले पायदान पर है। करीब 71 प्रतिशत म्यूजिक सर्च वॉइस कमांड के जरिए किया जा रहा है। वहीं वीडियो सर्च में 49 प्रतिशत, और न्यूज के लिए 39 फिसदी सर्च वॉइस कमांड के जरिए हो रहे हैं। वहीं ऑनलाइन इन्फॉर्मेंशन में वॉइस सर्च 37 प्रतिशत है। 


जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया डिजिटल समिट 2024 में ये रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में पारंपरिक लीनियर टीवी की तुलना में केवल इंटरनेट डिवाइस पर वीडियो कंटेंट तक पहुंचने वाले लोंगों को ज्यादा दिखाया गया है। यानी यूजर्स को परम्परागत टीवी के मुकाबले इंटरनेट पर वीडियो देखना पसंद आ रहा है। 


India in Internet 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर 707 मिलियन ओटीटी, 621 मिलियन कॉम्युनिकेशन, 575 मिलियन सोशल मीडिया, 438 मिलियन ऑनलाउइन गेमिंग, 427 मिलियन नेट कॉमर्स, 370 मिलियन डिजिटल पेमेंट और 24 मिलियन यूजर्स ऑनलाइन लर्निंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। 


 साथ ही रिपोर्ट्स का दावा है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने में ग्रामीण भारत की भी भागीदारी दिखी है। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी