ICC ने जारी की इंग्लैंड की पिचों की रेटिंग, लॉर्ड्स भी रह गया पीछे

By Kusum | Aug 08, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई पिच और आउटफील्ड की आधिकारिक रैटिंग की घोषणा हुई है। इसकी घोषणा आईसीसी ने की है। वहीं इस सीरीज के शुरुआती चार मैचों में से तीन पिचों को आईसीसी द्वारा टॉप रेटिंग नहीं मिली है।

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान लीड्स में हेडिग्ले की पिच को छोड़कर अन्य पिचों को आईसीसी द्वारा बहुत अच्छा रेटिंग नहीं मिला। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की बैटिंग फ्रेंडली पिचों को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों ने जमकर रन बटोरे थे। वहीं गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। 

 बता दें  कि, भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी। जिसके बाद वापसी करते हुए ओवल टेस्ट जीता और सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज की दिलचस्प बात ये भी रही है कि सभी मैच पांच दिन तक चले और नतीजा भी अंतिम दिन आया। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारतीय टीम ने करीब पांच सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ करवाया था। 

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत में इंग्लैंड ने लीड्स में पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि भारत ने बर्मिंघम में जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता था। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 22 रन की रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके बाद भारत ने जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों के बावजूद चौथी शाम चार विकेट चटकाकर जोरदार वापसी की और फिर सीरीज के अंतिम दिन जीत दर्ज की। 

इस हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए इस्तेमाल की गई पिचों का प्रदर्शन 2023 एशेज के दौरान इस्तेमाल की गई पिचों से बेहतर रहा, जहां पांचों में से किसी भी पिच को बहुत अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी। ओवल के लिए इस्तेमाल की गई पिच और आउटफील्ड के रेटिंग का इंतजार है। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त