ICC सीईओ से सरकारी दखल पर बोलने को नहीं कहा: ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016

नयी दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि उन्होंने आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन से यह कहने के लिये नहीं कहा था कि न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति की नियुक्ति बीसीसीआई के कामकाज में सरकारी दखल के समकक्ष होगी। ठाकुर ने अपने हलफनामे में कहा, ''मैं सात अक्तूबर के न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए यह हलफनामा दाखिल कर रहा हूं। मुझसे पूछा गया था कि क्या मैने आईसीसी के सीईओ से यह कहने के लिये कहा था कि लोढा समिति की नियुक्ति बीसीसीआई के कामकाज में सरकारी दखल के समकक्ष है।’’ ठाकुर ने हलफनामे में कहा, ''मैं इस बात का खंडन करता हूं कि मैने आईसीसी के सीईओ से ऐसा कोई अनुरोध किया था।’’ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में आईसीसी की बैठक में भाग लिया था जिसमें उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर से कहा कि यह उनका मानना था कि कार्यसमिति में सीएजी के प्रतिनिधि की नियुक्ति की जस्टिस लोढा समिति की सिफारिश बीसीसीआई के कामकाज में सरकारी दखल के समकक्ष होगी और आईसीसी ऐसी दशा में बोर्ड को निलंबित कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैने उनसे अनुरोध किया कि आईसीसी अध्यक्ष होने के नाते क्या वह अपना रूख करने के लिये एक पत्र लिख सकते हैं जो उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपनाया था।’’ उन्होंने कहा, ''मनोहर ने उस बैठक में मुझसे कहा कि उन्होंने जब वह रूख अपनाया था तब मामला न्यायालय के विचाराधीन था और अभी उस पर फैसला नहीं आया है।''

 

हलफनामे में आगे कहा गया कि उच्चतम न्यायालय ने बाद में बीसीसीआई की यह दलील खारिज कर दी कि शीर्ष परिषद में सीएजी प्रतिनिधि की नियुक्ति सरकारी दखल के समकक्ष होगी। न्यायालय ने कहा था कि आईसीसी को यह अच्छा ही लगेगा कि इस नियुक्ति से बीसीसीआई के वित्तीय मामलों में पारदर्शिता आयेगी। उच्चतम न्यायालय ने सात अक्तूबर को ठाकुर को निजी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने आईसीसी के सीईओ से यह कहने को कहा था कि जस्टिस लोढा समिति की नियुक्ति बीसीसीआई के कामकाज में सरकारी दखल के समकक्ष है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया