By Kusum | Sep 10, 2025
एशिया कप2025 के बीच पाकिस्तान टीम के लिए बडी खबर है। दरअसल, हाल ही में समाप्त हुई ट्राई सीरीज का खिताब जीतकर पाकिस्तान को बड़ा फायदा हुआ है। टीम ने आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।
बता दें कि, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज खेली गई थी। फाइनलमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से शिकस्त दी थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों को भी इसका फायदा मिला है।
वहीं बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम फाइनल में दो विकेट लेने के बदौलत सात पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्था पर आ गए हैं, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर हैं, जबकि लेग स्पिनर अबरार इस टूर्नामेंट में दो मैचो में 6 विकेट लेने वाले 39 पायदान ऊपर चढ़कर 27वें स्थान पर हैं।
मोहम्मद नवाज को उनके 10 विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज को टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की सूची में 13 पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंचने का इनाम मिला। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी टॉप पर बने हुए हैं।
इसके अलावा ताजा वनडे रैंकिंग में भी काफी बदलाव हुआ है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका द्वारा 2-1 से जीती गई सीरीज के बाद बढ़ हासिल की है। जोफ्रा आर्चर ने सीरीज में 8 विकेट चटकाए थे।
उन्हें वनडे गेंदबाजी की रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाई है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। आर्चर नंबर 1 वनडे गेंदबाज केशव महाराज से केवल 26 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के इस स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 8 विकेट अपने नाम करके रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया।