By Kusum | Sep 03, 2025
आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है। जहां, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा नंबर-1 ऑलराउंडर बने हैं। उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ और अब उनके खाते में 302 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
दरअसल, सिकंदर रजा ने पिछले हफ्ते हरारे में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैचों में बेहतरी प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले वनडे में 87 गेंदों पर 92 रन बनाए और गेंदबाजी में 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत रजा ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को पछाड़ दिया और पहला स्थान पर अपना कब्जा जमाया। इसके सात ही बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 9 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाथुम निसंका बैटिंग रैंकिंग्स में टॉप-10 के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 7 स्थान की छलांग लगाई और 13वां पायदान हासिल किया। उनका रेटिंग प्वाइंट अब 654 अंक हो गया है।
जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में पेस असिथा फर्नांडो ने 6 स्थान की छलांग लगाई और वह 31वें पायदान और दिलशान मधुशंका ने 8 स्थान की छलांग के साथ 52वां पायदान हासिल किया।
जडेजा-हार्दिक को फायदा
वहीं आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों में कुलदीप यादव तीसरे पायदान पर हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को एक स्था का फायदा हुआ है वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि हार्दिक पंड्या भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 71वें स्थान पर पहुंचे हैं।