ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल को भी हुआ बड़ा फायदा

By Kusum | Nov 27, 2024

आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा मिला है और पर्थ टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट झटकने के बाद वह एक बार फिर टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बड़ा फायदा हुआ है। 


दरअसल, पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की यादगार पारी खेली थी। जिसके बाद वह आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल को दो पायदान का फायदा मिला है और अब वह महज जो रूट से पीछे हैं।

 

विराट कोहली ने भी पर्थ की दूसरी पारी में शतक ठोका था और जिसके बाद वह टेस्ट रैंकिंग में 9 पायदान की छलांग लगाकर 13वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। जबकि केएल राहुल को भी पर्थ में ठोके गए पचासा का फायदा मिला है वह 13 पायदान की छलांग के साथ अब 49वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

 

 वहीं ऋषभ पंत छठे नंबर पर बने हुए हैं और वहीं पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। गिल 17वें नंबर पर फिसल गए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, उनको रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। रोहित 26वें पायदान पर बने हुए हैं। 

 

गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह नंबर एक पर हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में बुमराह ने तीन विकेट चटकाए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

 

भारत के आर अश्विन को रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है और वह चौथे नंबर पर आ गए हैं, हालाकिं अश्विन प्रथ टेस्ट में नहीं खेले थे। रविंद्र जडेजा एक पायदान खिसकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पर्थ टेस्ट में कुल 5 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को भी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा मिला है और वह 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी