आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट की जांच शुरू की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2017

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका की भ्रष्टाचार रोधी जांच शुरू की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस देश से जुड़ी कोई विशिष्ट श्रृंखला जांच के दायरे में है या नहीं। वैश्विक संस्था ने बयान में कहा है कि आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने हाल में जांच के हिस्से के तौर पर देश का दौरा किया था।

आईसीसी के एसीयू महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई क्रिकेट में ईमानदारी को बरकरार रखने के लिए काम करती है और इसमें उन जगहों पर जांच करना भी शामिल है जहां ऐसा करने के लिए तर्कसंगत आधार है।’’ श्रीलंका ने जिंबाब्वे के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-3 से गंवा दी थी जबकि भारत के खिलाफ तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उसे क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी ने कहा, ‘‘फिलहाल श्रीलंका में आईसीसी (एसीयू) की जांच चल रही है। स्वाभाविक है कि इसके हिस्से के तौर पर हम कई लोगों से बात कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा जांच पर हम आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। अगर किसी के पास ऐसी कोई सूचना है जो एसीयू की जांच में मदद कर सकती है तो हम उनसे अपील करते हैं कि हमारे संपर्क में रहें।’’

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज