ICC T20I Rankings में हुआ उलटफेर, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को फायदा, सूर्यकुमार यादव को हुआ नुकसान

By Kusum | Jun 11, 2025

आईसीसी की ओर से एक बार फिर से नई रैंकिंग जारी की गई है।  टीम इंडिया इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है लेकिन इसके बाद बदलाव का असर टीम इंडिया के प्लेयर्स पर भी देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर बिना खेले तिलक वर्मा को हल्का सा फायदा हुआ है वहीं सूर्यकुमार यादव को नीचे जाना पड़ा है। 


आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त ट्रेविस हेड नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 856 की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत के अभिषेक शर्मा हैं जिनकी रेटिंग 829 की है। इस बीच भारत के ही तिलक वर्मा अब एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, हालांकि, उनकी रेटिंग अभी भी 804 की है। तिलक वर्मा को फिलसाल्ट के नीचे जाने का फायदा मिला है। फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था जिस कारण उन्हें नुकसान हुआ है उनकी रेटिंग अब 791 की है। 


इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर को एक स्थान का फायदा मिला है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिालफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब जॉस बटलर 772 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव अब एक पायदान नीचे यानी नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 739 की चल रही है। बाकी टॉप 10 की रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी