ICC का PCB पर कड़ा रुख, नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

By अंकित सिंह | Sep 19, 2025

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मैच से पहले कथित तौर पर कई टूर्नामेंट नियमों का उल्लंघन करने के बाद आईसीसी की जांच के घेरे में है। मैच से पहले प्रोटोकॉल के उल्लंघन से उपजे इस विवाद ने विश्व संस्था और पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों के बीच तनाव बढ़ा दिया है, जिससे संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। आईसीसी ने पीसीबी को “कदाचार” और पीएमओए उल्लंघनों के लिए चिह्नित किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई का मैच देरी से होगा शुरू, मैच रेफरी Andy Pycroft है बड़ी वजह


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एशिया कप के दौरान खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMOA) प्रोटोकॉल के "दुर्व्यवहार" और बार-बार उल्लंघन का हवाला देते हुए PCB को एक कड़ा ईमेल भेजा है। सूत्रों के अनुसार, ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की हरकतें मैच के दिन संचालन की अखंडता की रक्षा के लिए बनाए गए कई नियमों का उल्लंघन हैं। यह विवाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और मुख्य कोच माइक हेसन के बीच टॉस से पहले हुई बैठक को लेकर है। 

 

इसे भी पढ़ें: ICC ने ठुकराई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रेफरी को हटाने की मांग, क्या Asia Cup 2025 से हट जाएगा Pakistan?


ICC के स्पष्ट प्रतिबंधों के बावजूद, PCB ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को बैठक में शामिल होने और उसका वीडियो बनाने की अनुमति दी—जिसे PMOA प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन माना गया। टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पुष्टि की कि आईसीसी के सीईओ ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच के दिन पीएमओए के बार-बार उल्लंघन का दोषी है। पीसीबी को यह ईमेल प्राप्त हो गया है। पीएमओए का यह ताज़ा उल्लंघन टूर्नामेंट के पहले हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पाकिस्तान की शिकायतों से उपजा है, जहाँ "हाथ न मिलाने" की घटना ने व्यापक बहस छेड़ दी थी। पीसीबी ने आरोप लगाया कि पाइक्रॉफ्ट ने सलमान को भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया था, हालाँकि यादव ने स्पष्ट किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा नहीं किया गया था।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: लोकसभा और राज्यसभा में गरमागरम बहस, अमित शाह और खरगे में वार-पलटवार

Birch by Romeo Lane Club के मालिक Gaurav Luthra को Phuket Airport पर देखा गया, ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ

Astro Remedies: बाहर जाते समय घर से मुंह में लौंग रखने से क्या फायदे होते हैं? ज्योतिष ने बताएं इसके लाभ

Pakistan में शुरू हुआ भारी बवाल, उठने लगी सिंधुदेश की मांग