By Kusum | Nov 18, 2023
क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। इस वर्ल्ड कप में बॉलीवुड सितारे अपनी परफॉर्मेंस का तड़का लगाएंगे।
वहीं इस दौरान फाइनल मुकाबले से पहले एंटरटेनमेंट का तगड़ा लगेगा। जिससे दर्शकों का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा। प्रीतम, जोनिता गांधी, अमित मिश्रा कुछ हाई प्रोफाइल हस्तियां हैं जो वर्ल्ड कप समापन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
बीसीसीआई ने एक्स पर वर्ल्ड कप फाइन की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले कलाकारों की लिस्ट जारी है। जिनमें प्रीतम से लेकर, तुषार मिश्रा से लेकर आदित्य गढ़वी और अमित मिश्रा जैसे स्टार शामिल हैं।
आदित्य गढ़वी गुजरात के रहने वाले एक प्लेबैक सिंगर गीतकार हैं। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में कई हिट गाने दिए हैं। वह गुजराती फिल्मों में भी गाते रहे हैं और उनके कई एल्बम भी रिलीज हो चुके हैं।