श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में ईदगाह पक्ष ने नहीं दाखिल किया जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2021

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित प्रकरण में शुक्रवार को शाही ईदगाह के सचिव द्वारा उपासना स्थल अधिनियम संबंधी जवाब दाखिल न किए जाने के कारण जिला न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए 16 अगस्त नियत कर दी है। वादी पक्ष के पैरोकार राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद को शुक्रवार को सुनवाई से पूर्व ही जवाब दाखिल करना था, लेकिन उनके द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर 16 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की खबरें: मुख्यमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर केंद्रित पुस्तक 'राजपथ पर एक सच्चा संन्यासी' का लोकार्पण

इस बीच, अब तक प्रतिवादी संख्या एक - उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अथवा उनके किसी भी प्रतिनिधि के हाजिर न हो पाने के कारण इस संबंध में पैरवी करने के निर्देश दिए गए हैं। वादी एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है परंतु शाही ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। इस कारण सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई।

प्रमुख खबरें

Antony Blinken Saudi Arabia Visit: गाजा में जंगबंदी को लेकर सऊदी अरब और अमेरिका करेंगे पहल, ब्लिकंन ने की मुलाकात

KKR vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti