BJP सत्ता में आई है तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को खदेड़ देंगे: शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2018

बूंदी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से राज्य में वसुंधरा राजे की और केंद्र में मोदी की सरकार दोबारा बनाने की अपील की। भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार दोबारा चुनी जाती है तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रत्येक घुसपैठिये की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने राहुल से पूछा, राजस्थान में कांग्रेस का सेनापति कौन है?

शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक को भाजपा की राजनीतिक संपत्ति बताने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान, किसानो का दर्द एवं दुर्दशा राहुल बाबा अपने इतालवी चश्मे से देखने में विफल रहे हैं। भाजपा नेता ने 40 लाख घुसपैठियों के लिए चिंता जताने और बेचैन होने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि असम में भाजपा की सरकार आने के बाद इन लोगों की पहचान की गयी है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में बाजी पलटने में जुटे हैं मोदी, जीती बाजी हार सकती है कांग्रेस

घुसपैठियों में अपना (राहुल और कांग्रेस) वोट बैंक देखने और देश की सुरक्षा और संरक्षा की चिंता नहीं करने का आरोप लगाते हुए शाह ने पूछा, ‘क्या वे (घुसपैठिये) आपके (राहुल और कांग्रेस) रिश्तेदार हैं और इसिलए आप चिंतित हैं कि वे कहां जायेंगे और क्या खायेंगे...।’

प्रमुख खबरें

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

Punjab के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या