अगर चिदंबरम ने कोई गलती की है तो उन्हें परिणाम भुगतना होगा: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस के उन आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए खारिज कर दिया कि उसके नेता पी चिदंबरम के खिलाफ केंद्र बदले की कार्रवाई कर रहा है। भाजपा ने दावा किया कि केंद्र सरकार जांच कार्यो में कोई हस्तक्षेप नहीं करती और उन्हें अपने किये के परिणाम का सामना करना होगा। भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उन्होंने कोई गलती की है तब उन्हें परिणाम भुगतना होगा। जांच एजेंसियां सरकार के इशारे पर काम नहीं करती है।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम को ‘भागने’ के बजाय इसका सामना करना चाहिये: डी जयकुमार

उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने का अधिकार है। ’’  गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस मामले में चिदंबरम का पूरी तरह से समर्थन किया है। राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार पर ईडी, सीबीआई एवं मीडिया के एक वर्ग पर उनका :चिदंबरम: चरित्र हनन करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चिदंबरम का शर्मनाक ढंग से पीछा किया जा रहा है और पार्टी सचाई के लिये लड़ाई जारी रखेगी।

इसे भी पढ़ें: क्या फर्क रह गया विजय माल्या, नीरव मोदी और चिदंबरम में ?

भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने पूर्व मंत्री चिदंबरम का समर्थन करने के लिये प्रियंका वाड्रा पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रियंका वाड्रा द्वारा पी चिदंबरम को समर्थन स्वभाविक है। उन्हें राबर्ट वाड्रा के समर्थन में खड़ा होने का अनुभव है जिनके खिलाफ आर्थिक अपराध के कई मामलों में जांच चल रही है। 

प्रमुख खबरें

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

महाराष्ट्र कांग्रेस पर अब सपा विधायक ने उठाए सवाल, कहा- मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन कैंडिडेट...