अगर कुछ गलत नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं ? संजय राउत पर ED की कार्रवाई को लेकर बोले एकनाथ शिंदे

By अनुराग गुप्ता | Jul 31, 2022

मुंबई। एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किए हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं है। जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार निशाना साधा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे की परोक्ष चेतावनी, बोले- यदि मैंने बोलना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा 

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा। हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर भी टिप्पणी की है।

इसे भी पढ़ें: नाना पटोले की मांग, महाराष्ट्र का अपमान करने वाले राज्यपाल कोश्यारी को वापस बुलाए केंद्र सरकार 

एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसकी जांच चल रही है। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े एमवीए नेता थे। किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ईडी से डर लगता है। ईडी ने पहले भी जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ईडी अपना काम कर रहा है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज