शिवसेना NDA छोड़े तो किसानों का संगठन उससे हाथ मिलाने को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

मुम्बई। स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने आज कहा कि शिवसेना यदि केंद्र की राजग सरकार और महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार से गठबंधन तोड़ती है तो वह उसके साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमान शेतकरी संघठना गत वर्ष राजग और महाराष्ट्र में ‘ महायुती ’ से अलग हो गया था और केंद्र सरकार पर किसानों से किये वादे पूरे करने में असफल रहने का आरोप लगाया था। 

 

शेट्टी ने कहा, ‘‘यदि शिवसेना केंद्र में राजग और राज्य सरकार से अलग होती है तो समूह (संगठन) उससे निश्चित तौर पर हाथ मिलाएगा।’’ महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद ने दावा किया कि देश की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और यह मोटे तौर पर ‘‘ प्रभावित ’’ है। 

 

शेट्टी ने कहा, ‘‘मुझे भ्रम था कि भाजपा सरकार ऐसे निर्णय करेगी जिससे किसानों और ग्रामीण भारत को लाभ होगा। मुझे निराशा हुई और इसलिए मैंने राजग से हटने का निर्णय किया।’’ उन्होंने कहा कि उनके संगठन को शिवसेना का समर्थन सहायक होगा क्योंकि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ‘‘ अच्छी मौजूदगी ’’ है।

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी