अगर कोई ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे: दिल्ली उच्च न्यायालय

By अंकित सिंह | Apr 24, 2021

देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच ऑक्सीजन को लेकर कि लगातार जारी है। इन सबके बीच आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल द्वारा दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई की। महाराजा अग्रसेन अस्पताल गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 के मरिजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर कोई ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे। इस मामले को लेकर अब भी सुनवाई जारी है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान