Homemade Rust remover: ताले में लग गया है जंग तो खोलने के लिए अपनाएं ये Easy ट्रिक्स, झट से हो जाएगा Open

By अनन्या मिश्रा | Apr 09, 2024

लोहे की चीजों पानी, नमी और हवा पड़ने से जंग लग जाती है। जिसके बाद इसको खोलना मुश्किल हो जाता है। वहीं जंग लगने से यह जाम हो जाता है, जिसके कारण स्क्रू ड्राइवर और दूसरे टूल्स से इनको निकालना मुश्किल हो जाता है। फर्नीचर पर स्क्रू लगे हों, या दरवाजे पर लगा ताला हो। इन बार यदि एक बार पानी पड़ जाता है, तो वापस इसको खोल पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

 

वहीं घरों में स्क्रू में पानी-हवा आदि पड़ने पर यह जाम हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का समाधान चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको इससे निकालने के कुछ आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Hair Care: बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में नारियल पानी है लाभकारी, जानिए इस्तेमाल का तरीका


कास्टिक सोडा

कास्टिक सोडा से न सिर्फ दाग-धब्बे की सफाई की जाती है। बल्कि इससे आप आसानी से जंग को भी साफ कर सकते हैं। एक बाउल में पानी और कास्टिक सोडा मिक्स कर लें। फिर इसको ब्रश या स्प्रे बॉटल की सहायता से ताला और स्क्रू में स्प्रे कर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश और ईयरबड्स की मदद से लगे जंग को साफ करें। जंग को साफ करने के बाद स्क्रू ड्राइवर की मदद से निकालने का प्रयास करें। इससे जंग आसानी से साफ हो जाएगा और स्क्रू निकल जाएगी।


ताला में चाबी लगाने वाली जगह में इयरबड्स की सहायता से जंग को साफ करें। इसकी सफाई के बाद चाबी की सहायता से ताला खोलें और तेल डालकर अच्छे से फैला लें। ताला में तेल लगाने से दोबारा आसानी से जंग नहीं लगेगी।


हाइड्रोजन पेरोक्साइड

इसके अलावा जंग लगे स्क्रू और बोल्ट को साफ करने या खोलने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जंग लगे हुए ताला, नट और बोल्ट में हाइड्रोजन पेरोक्साइड लिक्विड को लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। साफ करने के बाद स्क्रू ड्राइवर की सहायता से नट और बोल्ट को आसानी से निकाल लें। लोहे और स्टील में लगे जंग को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड काफी बेहतरीन चीज है। इसकी मदद से आप किसी भी जिद्दी जंग को साफ कर सकते हैं। लोहे के ताले में लगी जंग को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद ले सकते हैं।


डीजल या पेट्रोल

हांलाकि आजकल लोगों के घरों में मिट्टी का तेल नहीं पाया जाता है। ऐसे में आप अपनी गाड़ी से पट्रोल निकालकर स्क्रू पर लगे जंग को साफ कर सकते हैं। वहीं पेचकस की मदद से स्क्रू, नट और बोल्ट आदि को साफ कर सकते हैं। वहीं अगर ताला लंबे समय से बंद पड़ा है और जंग लगने की वजह से खुल नहीं पा रहा, तो पेट्रोल या डीजल के इस्तेमाल से इसे खोल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी