BJP पर बरसे राउत, बोले- अगर आपके पास बहुमत है तो ऑपरेशन कमल की जरूरत क्यों है ?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2019

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने एनसीपी के 3 विधायकों की वापसी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के एक होटल में एनसीपी के 3 विधायकों को ठहराया गया था। उन्हें शिवसेना और एनसीपी के लोगों ने मिलकर वहां से निकाल लिया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा को समर्थन दिए जाने के फैसले में शामिल नहीं थे पवार, कही ये बड़ी बात

संजय राउत ने कहा कि गुरुग्राम के होटल में गुंडो को बाहर सुरक्षा में लगाया गया था, दहशतगर्दी जैसे हालात थे। इसी बीच उन्होंने कहा कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के नेता आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। भाजपा पर निशाना साधते हुए राउत ने ऑपरेशन कमल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन कमल' में चार लोग हैं- सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस ने ये चलाया। लेकिन इससे यहां कोई नतीजा नहीं निकलेगा। अगर आपके पास बहुमत है तो आपको 'ऑपरेशन कमल' की आवश्यकता क्यों है ?

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला