भाजपा को समर्थन दिए जाने के फैसले में शामिल नहीं थे पवार, कही ये बड़ी बात

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25, 2019 10:11AM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के भाजपा को समर्थन दिए जाने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार कर दिया।
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं के तमाम सवालों के जवाब दिए। इसी के साथ उन्होंने अजित पवार के भाजपा को समर्थन दिए जाने के पीछे अपना हाथ होने से इनकार कर दिया और कहा कि अगर मैं ऐसा करता तो अपनी पार्टी के नेताओं को तो भरोसे में लेता।
इसे भी पढ़ें: अजित ने शरद पवार को दिया वसंतदादा वाला सबक, जानें कैसे दोहराया इतिहास
शरद पवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सरकार बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं, बातचीत में देरी हुई क्योंकि हमारी विचारधारा अलग-अलग थी। शरद पवार ने सतारा में कहा कि जिसके पास संख्याबल होगा वह बहुमत साबित करके सरकार बना लेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़