ऑयली स्किन से निजात पानी है तो अपनाएं यह उपाय

By मिताली जैन | May 26, 2022

हर इंसान का स्किन टाइप अलग होता है और इसलिए अपनी स्किन की सही केयर करने के लिए उसे अपने स्किन टाइप के अनुसार प्रॉडक्ट्स आदि का चयन करना होता है। खासतौर से, जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें अधिक परेशानी होती है, क्योंकि अगर वह अपनी स्किन की सही तरह से केयर नहीं करते हैं तो इससे उनकी स्किन पर हरदम ऑयल बना रहता है और उनकी स्किन अधिक चिपचिपी नजर आती है। तो चलिए आज हम आपको ऑयली स्किन से निजात पाने के कुछ आसान लेकिन प्रभावी तरीकों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे को कूलिंग और फ्रेशनेस देने के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक

नींबू का करें इस्तेमाल

नींबू ना केवल आपको अनइवन स्किन टोन से मुक्ति दिलाता है, यह अतिरिक्त ऑयल को मैनेज करने में भी मदद करता है। आप बेकिंग सोडा में नींबू का रस व शहद डालकर पेस्ट बना सकते हैं और उसे अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। करीबन दस मिनट बाद अपनी स्किन को साफ पानी से क्लीन कर लें। इससे आपका चेहरा साफ और चमकदार दिखेगा। यह एक कारगर उपाय है, लेकिन फिर भी इसे पूरे फेस पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।


दही आएगी काम

स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि दही एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो ऑयली व रूखी दोनों ही स्किन पर बेहद प्रभावी तरीके से काम करता है। बस आपको इसे सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। अगर आप ऑयली स्किन से मुक्ति चाहते हैं तो आप दही में बेसन डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें और करीबन दस मिनट के लिए इंतजार करें। अंत में, ठंडे पानी से अपनी स्किन को वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के काले धब्बों को दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

हैवी मेकअप करें अवॉयड

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह जरूरी है कि जब जरूरत ना हो तो आप हैवी मेकअप अवॉयड करें। बहुत अधिक मेकअप करने से पसीना अधिक आता है और फिर आपकी स्किन अधिक ऑयली व चिपचिपी नजर आती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप हमेशा लाइट व नेचुरल मेकअप करें।


रखें ब्लॉटिंग पेपर साथ

स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह जरूरी है कि आप हमेशा अपने पास अब्जार्बिंग पेपर य ब्लोटिंग पेपर रखें। यह अब्जार्बिंग पेपर आपकी स्किन से तुरंत अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेगा और आपकी स्किन फिर से खिली−खिली नजर आएगी। यह एक आसान उपाय है, जो हमेशा काम करता है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा