By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2017
कोलकाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आईआईएम-कलकत्ता) में वर्ष 2017-2019 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और करीब दो दिन में 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल किया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों की 180 कंपनियां समर प्लेसमेंट के लिए आईआईएम कलकत्ता पहुंचीं।
विज्ञप्ति के अनुसार, नीति आयोग भी परिसर पहुंचा और पांच प्रस्ताव दिए। आईआईएम कलकत्ता देश का पहला ‘ट्रिपल क्राउंड’ प्रबंधन स्कूल है। प्लेसमेंट के मामले में उसने अपनी इस प्रतिष्ठा को कायम रखा। पांच निजी इक्विटी कंपनियों तथा सात निवेश बैंकिंग कंपनियों ने भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया में हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को बेहतरीन नौकरियों की पेशकश की।
विज्ञप्ति के अनुसार, जो ऑफर दिए गए उनमें से ज्यादातर वित्त और सलाहकार क्षेत्र के थे। वित्त क्षेत्र से संबंधित सबसे ज्यादा नौकरियों की पेशकश गोल्डमैन सैशे ने की। वहीं सलाहकार क्षेत्र से सर्वाधिक भर्तियां बोस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप ने कीं।