आईआईएमसी के कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। इस मौके पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने सभी लोगों के साथ मिलकर ये संकल्प लिया कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखेंगे। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि हम सभी लोग देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: हिन्दी भाषा के तकनीकी विकास में प्रभासाक्षी के योगदान को मिली अपार सराहना

कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक श्री सतीश नम्बूदिरीपाद, प्रो. आनंद प्रधान, प्रो. अनुभूति यादव एवं प्रो. सुनेत्रा सेन नारायण भी मौजूद थी। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास किए थे। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को उनकी जयंती पर देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar