By एकता | Dec 12, 2025
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स-ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह फिल्म काफी दिलचस्प लगी और इसकी कास्टिंग (कलाकारों का चुनाव) एकदम परफेक्ट है।
इल्तिजा मुफ्ती, जो पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं, उनके लिए इस फिल्म की सबसे खास बात यह थी कि इसमें महिलाओं को किस तरह दिखाया गया है। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि फिल्म में महिलाओं को 'प्रॉप्स' की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया।
इल्तिजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में अपनी राय जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'धुरंधर' को लेकर बहुत ज्यादा बहस और गुस्सा है, लेकिन मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई और यह दिलचस्प लगी। खासकर, इसकी कास्टिंग तो परफेक्शन वाली है। और सबसे अच्छी बात यह है कि, जैसा कि अक्सर ज्यादातर हिंसक बॉलीवुड फिल्मों में होता है, इसमें एक बार भी महिलाओं को प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है।'
आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहली रिलीज के बाद से ही भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों, फिल्मी हस्तियों और क्रिटिक्स से इसकी गहनता और गहराई के लिए भरपूर प्रशंसा मिली है।