वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि का स्रोत बनी रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: IMF

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2018

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने आज कहा कि अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि का प्रमुख स्रोत बनी रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था। दुनिया के लिये इसका वही योगदान होगा जो कि अब तक चीन का रहा है। वैश्विक संस्थान ने देश को अधिक संरचनात्मक सुधारों के लिये कदम उठाने को कहा। भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मिशन प्रमुख रानिल सलगादो ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘भारत अब क्रय शक्ति समानता उपायों में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि में 15 प्रतिशत का योगदान कर रहा है जो उल्लेखनीय है।’’

यह चीन और अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन क्रयशक्ति समानता सिद्धांत के संदर्भ में वैश्विक वृद्धि में इसका योगदान 15 प्रतिशत है। हालांकि, इसका व्यापार स्तर उतना अधिक नहीं है जितना चीन का है।’’ सलगादो के अनुसार आईएमएफ भारत को वैश्विक वृद्धि के दीर्घकालीन स्रोत के रूप में देखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की कामकाजी आयु वाली आबादी घटनी शुरू हो उससे पहले उसके पास तीन दशक का समय है। इसीलिए यह लंबा समय है। यह भारत के लिये एशिया में बेहतर अवसर है क्योंकि केवल कुछ अन्य एशियाई देशों में ही यह स्थिति है।’’सलगादो ने कहा, ‘‘अगले तीन दशकों के लिये भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये वृद्धि का स्रोत है और यह इससे भी अधिक समय तक बना रह सकता है...।’’

 

आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में निवेश में बढ़ोतरी तथा मजबूत निजी खपत के आधार भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में 7.3 प्रतिशत तथा 2019-20 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

 

प्रमुख खबरें

Southern China में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया