अवसाद के इलाज में मदद कर सकती हैं मानव आंत में पाई जाने वाली प्रतिरक्षा कोशिकाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2023

नयी दिल्ली। वैज्ञानिकों के एक समूह ने चूहों और मनुष्यों की आंतों में ऐसी प्रतिरक्षा कोशिकाओं का पता लगाया है जो मस्तिष्क के कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए अध्ययन के मुताबिक इन प्रतिरक्षा कोशिकाओं के कारण होने वाले बदलाव, तनाव की वजह से होने वाले विकारों जैसे अवसाद के इलाज में मदद कर सकते हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर एवं इस अध्ययन का नेतृत्व करने वालीं अतसुशी कामिया ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन के परिणाम मनोवैज्ञानिक तनाव के इलाज मेंआंतों की गामा डेल्टा टी कोशिकाओं की भूमिका और प्रतिरक्षा कोशिकाओं की सतह पर पाए जाने वाले डेक्टिन -1 के रूप में ज्ञात प्रोटीन रिसेप्टर के महत्व को उजागर करते हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: अब रियलमी स्मार्टफोन में मिलेगा आईफोन जैसा 'डायनामिक आइलैंड' फीचर, जानिए डिटेल में

इस शोध के परिणाम प्रकृति प्रतिरक्षा विज्ञान विषय की एक पत्रिका में प्रकाशित किए गए हैं। जब डेक्टिन-1 कुछ एंटीजन अथवा प्रोटीन से जुड़ता है तो प्रतिरक्षा कोशिकाओं को विशिष्ट तरीकों से खुद को सक्रिय करने का संकेत मिलता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह रिसेप्टर चूहों के बृहदान्त्र में माइक्रोबायोम परिवर्तन और प्रतिरक्षा संबंधी प्रतिक्रियाओं में शामिल हो सकता है। इससे यह भी पता चलता है कि यह आंतों की प्रतिरक्षा प्रणाली में गामा डेल्टा टी कोशिकाओं के माध्यम से तनाव के इलाज में मदद कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President