बजट का पड़ा प्रभाव! PNB ने बढ़ाई थोक ब्याज दरें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2018

नयी दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ या उससे अधिक की राशि की जमाएं आती हैं। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधन के बाद 46-179 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गयी है। नयी ब्याज दरें आज से प्रभावी हुयीं।

इसी तरह 180 दिन से एक साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गयी है। पहले यह दर 5 प्रतिशत थी। एक साल और उससे अधिक की परिपक्वता अवधि पर ब्याज दर 0.75 प्रतिशत बढ़ायी गयी है। इससे पहले देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने थोक जमा पर ब्याज दरें बढ़ायी थीँ।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा