लाहौर हाई कोर्ट में आज पेश हो सकते हैं इमरान, कहा- मुझे नीचा दिखाने के लिए बुशरा को किया जा सकता है गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | May 15, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को दावा किया कि देश के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में अगले 10 साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है और अपने खून की आखिरी बूंद तक 'बदमाशों के समूह' के खिलाफ लड़ने की कसम खाई है। खान के यहां कोर कमांडर के घर में आग लगाने के मामले में दर्ज मामले और भ्रष्टाचार के एक मामले में पिछले हफ्ते उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा की अन्य घटनाओं के सिलसिले में लाहौर उच्च न्यायालय में पेश होने की संभावना है। इमरान खान ने कहा कि इन लोगों की योजना अब उनकी पत्नी बुशरा बेगम को जेल में डालकर उन्हें अपमानित करने की है।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिये को पकड़ा गया

सिलसिलेवार ट्वीट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख ने कहा तो अब लंदन की पूरी योजना खत्म हो गई है। जब मैं जेल में था, तब हिंसा के बहाने से उन्होंने यह मान लिया था। अब योजना बुशरा बेगम (खान की पत्नी) को जेल में डाल कर मुझे अपमानित करने की है, और अगले दस वर्षों तक मुझे अंदर रखने के लिए कुछ राजद्रोह कानून का उपयोग करने की तैयारी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरू में SAIF Football Championship में हिस्सा लेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने 70 वर्षीय खान को 9 मई के बाद दर्ज सभी मामलों में अधिकारियों को गिरफ्तार करने से रोकते हुए जमानत दे दी थी और उन्हें 15 मई को आगे की राहत के लिए लाहौर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा था।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज