यूक्रेन में संघर्ष जारी रहने पर ‘‘गहरा खेद’’ है : इमरान खान ने जेलेंस्की से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2022

 इस्लामाबाद| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की और रूस तथा यूक्रेन के बीच ‘‘सैन्य संघर्ष’’ को स्थायी रूप से खत्म करने एवं इस मुद्दे के कूटनीतिक समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री खान को जेलेंस्की का फोन आया था और दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त पूर्वी यूरोपीय देश में बदलते हालात पर चर्चा की।

खान ने ‘‘सैन्य संघर्ष जारी रहने पर खेद जताया और संघर्ष को तत्काल खत्म करने तथा संवाद एवं कूटनीति के जरिए समाधान निकालने के समर्थन में पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख को दोहराया।’’

बातचीत के दौरान खान ने पाकिस्तानी छात्रों और नागरिकों को युद्धग्रस्त देश से सुरक्षित बाहर निकालने में यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी जेलेंस्की का आभार व्यक्त किया।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav