इमरान खान का कट्टर समर्थक गिरफ्तार, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ डॉक्टर ने की थी आलोचना

By निधि अविनाश | Aug 27, 2022

पाकिस्तान में इस समय थल सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शुरू किया गया था। इसी को देखते हुए पाकिस्तान की जांच एजेंसी ने एक वरिष्ठ डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे के हत्यारे का खुला बड़ा राज, मां के कारण तबाह हुई जिंदगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किया गया डॉक्टर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कट्टर समर्थक है। जांच एजेंसी की साइबर अपराध शाखा ने थल सेना प्रमुख के खिलाफ नफरत फैलाने वाला अभियान चलाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।एफआईए की साइबर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सेना और थल सेना प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने वाले पर एफआईए ने चिल्ड्रन हॉस्पिटल, लाहौर के वरिष्ठ रजिस्ट्रार डॉ सहर सौद के आवास पर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद डॉक्टर को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है।
आतंकवाद के केस में फंसे हुए इमरान खान
बता दें कि इमरान खान भी आतंकवाद के केस में बुरे फंसे हुए हैं। भविष्य में उन्हें मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है। इमरान खान पर सेना के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगाया गया हैं। वहीं अपने बचाव में इमरान खान ने कहा कि सेना के दबाव में देश का पूरा प्रशासन उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पीछे पड़ गया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची