‘जब वी मेट’ में काफी चीजें बदलना पसंद करूंगा: इम्तियाज अली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2017

 मुंबई। निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' को दर्शक बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक का दर्जा देते रहे हैं लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह फिल्म में कुछ बदलाव करना पसंद करेंगे।

आदित्य कश्यप और गीत ढ़िल्लन के किरदार में शाहिद कपूर का खामोश रहनेवाले अंदाज और करीना कपूर के बेहद बोलने वाले अंदाज को दर्शकों ने काफी सराहा था। निर्देशक का कहना है कि वह फिल्म में क्या बदलाव करना चाहेंगे इसका खुलासा वह नहीं करेंगे क्योंकि यह फिल्म अब भी दर्शकों को काफी पसंद है।

अली ने को बताया, ' बहुत सी चीजें हैं जो मैं फिल्म में बदलना चाहूंगा। इस फिल्म को बने हुए 10 साल बीत चुके हैं और दर्शक अब भी इसे पसंद करते हैं। मैं अपने विचार छोड़ देता हूं वरना प्रशंसक मुझे इसके लिए पीटेंगे।' 'जब वी मेट' को रिलीज हुए 26 अक्तूबर को 10 साल हो रहा है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा