अमृतसर में 169 दिन बाद किसानों ने खत्म किया धरना, ट्रेन सेवा हुई बहाल

By अंकित सिंह | Mar 12, 2021

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। राहत भरी खबर पंजाब से आ रही है। पंजाब के अमृतसर में किसानों ने रेल की पटरी से धरना खत्म कर दिया है। किसान अमृतसर के पास 169 दिनों से पटरियों पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इससे कई रेल सेवा प्रभावित थी। इसका नतीजा यह हुआ कि किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था। किसानों के धरना खत्म किए जाने के बाद से रेल सेवा फिर से शुरू हो गई है। अमृतसर से सीधे दिल्ली के लिए भी ट्रेनें चल सकेंगी। यात्रियों के साथ-साथ रेलवे से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है। धरना प्रदर्शन के कारण रेलवे द्वारा अमृतसर के लिए कुछ गाड़ियां तरनतारन के रास्ते चलाई जा रही थी। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana