भदोही में प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

भदोही में एक प्रेमी जोड़े ने बृहस्पतिवार की रात चलती ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके की कार्पेट सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत भिखारीपुर के पास रात आठ बजे युवक-युवती की ट्रेन कटकर मौत होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान जौनपुर जिले के मड़ियांहू निवासी राहुल पटेल (24) और युवती की शिनाख्त अभयनपुर की रहने वाली रीमा पटेल (19)के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि राहुल यहां अभयनपुर क्षेत्र में अपने मामा रमेश पटेल के घर आया था, दोनोंने किन कारणों से खुदकुशी की इसका तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी