कनाडा में गर्मी का कहर, लू से अब तक 54 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2018

मॉन्ट्रियल। पूर्वी कनाडा में भीषण लू के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है। मेट्रोपॉलिटन स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘एएफपी’ को ईमेल पर बताया कि भीषण लू से सबसे अधिक 28 लोगों की जान मॉन्ट्रियल में गई।

क्यूबेक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अन्य पीड़ित फ्रांस - कनाडा प्रांत के दक्षिण पश्चिम के हैं। गुरुवार सुबह एनवायरनमेंट कनाडा’ ने तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन कहा था कि लू के चलते यह 45 डिग्री सेल्सियस की तरह महसूस होगा।

 

29 जून से तापमान लगातार 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है साथ ही आर्द्रता का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। लेकिन शनिवार से इसमें गिरावट आने की उम्मीद है। वर्ष 2010 में मॉन्ट्रियल में लू से करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान