गौतमबुद्धनगर में युवक ने 16वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने एक इमारत की 16वीं मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान आर्यन शर्मा के तौर पर हुई है और वह गौर सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में रहते थे और मानसिक तनाव से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शर्मा ने इमारत की 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी औरवह तीसरी मंजिल पर गिरे।

प्रवक्ता ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और थाना बिसरख पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत